असम में बकरीद के मौके पर गाय की कुर्बानी दी गई। यह कुर्बानी हिन्दू बहुल इलाके में दी गई। यह घटना असम के श्रीभूमि जिले के बदरपुर इलाके में है। इस घटना के सामने आने के बाद हिन्दू आक्रोशित हैं और कार्रवाई की माँग कर रहे है।
यह घटना देवरेल और दक्षिण भांगा मशली गाँव के पास स्थित एक शिव मंदिर के पास हुई, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में नाराज़गी फैल गई। बताया जा रहा है कि इस इलाके में केवल तीन मुस्लिम परिवार रहते हैं, और इन्हीं परिवारों के कुछ लोगों ने बलि के नाम पर गाय की हत्या कर दी।
यह घटना मंदिर के पास होने के कारण और भी संवेदनशील हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पहुँची और जाँच की। पुलिस ने इसके बाद जिहाब उद्दीन, गियास उद्दीन, नजरुल इस्लाम, फखरुल इस्लाम और हुसैन अहमद बारभुइया को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।