कॉन्ग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मुस्लिमों से देश की सड़कें जाम करने को कह़ा है। उन्होंने मुस्लिमों को सलाह दी है कि वह किसानों की तरह 2 साल तक सड़कें रोक कर बैठ जाएँ। उन्होंने मुस्लिमों को यह सलाह वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने के लिए दी है।
राशिद अल्वी ने कहा, “देखिए उन्हें (मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) ये कहने के कि हम पूरे मुल्क में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करना सबका हक़ है। देश में लोकतंत्र है, भले ही नाम भर का है। लेकिन संविधान हक़ देता है कि विरोध करें।”

उन्होंने आगे सलाह दी, “जिस तरह देश के अंदर किसानों ने प्रदर्शन किया। 2 साल तक सड़कें बंद कर रखी थी, 2-2 साल तक धरना दिया। कहिए कि किसानों की तरह प्रोटेस्ट करेंगे।” गौरतलब है कि किसानों ने दिल्ली के बाहर लम्बे समय तक डेरा डाले रखा था।