संभल के CO अनुज चौधरी ने होली के दिन उन मुस्लिमों को घरों में रहने की सलाह दी है, जिन्हें रंग पड़ने से दिक्कत है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को रंग से ज्यादा ही परहेज है तो वह घर में रह सकता है और अगर कोई बाहर निकलता है तो उसका दिल बड़ा होना चाहिए। CO चौधरी ने कहा है कि इससे शान्ति बनी रहेगी।
CO चौधरी ने कहा है कि जुमा साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में एक ही बार आती है। उनका यह बयान अब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपील की है कि हिन्दू-मुस्लिम पक्ष एक दूसरे का सम्मान करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि यदि कोई बच रहा है तो उस पर जबरदस्ती रंग ना डाला जाए। गौरतलब है कि इस बार होली और जुमा एक ही दिन है।
CO चौधरी ने कहा है कि ईद भी होली की तरह एक बार आता है, उसका भी सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही संभल में पुलिस और प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। गौरतलब है कि संभल में नवम्बर, 2024 में हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने CO चौधरी को गोली मार दी थी।