Wednesday, February 19, 2025

स्कूली छात्राओं से रेप करने वाले ‘मुस्लिम गिरोह’ के मेंबर्स की अजमेर कोर्ट में पेशी: वकीलों ने पीटा, पुलिस को मिली 4 दिन की रिमांड

राजस्थान के ब्यावर में हिन्दू बच्चियों को ब्लैकमेल कर उनसे रेप करने वाले मुस्लिमों के गैंग को पुलिस ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इन आरोपितों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है।

कोर्ट के भीतर इन मुस्लिमों को वकीलों के समूह ने पीट भी दिया। इन आरोपितों में 5 बालिग हैं जबकि एक नाबालिग़ है। पुलिस अब इन इनसे पूछताछ करेगी। यह सभी मुस्लिम लड़के हिन्दू बच्चियों को फँसाते थे। उन्हें कैफे और होटल ले जाते थे। इसके बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाई जाती थी।

हिन्दू बच्चियों को इसके बाद धमकाया जाता था और दूसरी लड़कियों को लाने को कहा जाता था। सभी सभी आरोपित अनपढ़ हैं और कोई वेल्डर तो कोई मजदूर का काम करता है। यह मुस्लिम लड़के हिन्दू बच्चियों को कलमा पढ़ने और रोजा रखने के लिए भी परेशान करते थे।