मोहन सिंह बिष्ट ने कहा,”…मैंने कहा था कि अगर मैं जीता तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रख दूँगा और मैं ऐसा करूँगा।”
बता दें कि मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान को हराया। मोहन सिंह बिष्ट को कुल 85215 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान 67637 वोट मिले।