उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू के नाम से चल रहा मुस्लिमों का पंडित जी वैष्णो ढाबा बंद हो गया है। हिंदू संगठनों ने बीते दिनों इसकी पोल खोली थी। सनव्वर, आदिल, जुबैर समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पोल खुलने पर ढाबे के संचालक सनव्वर ने अगले दिन ढाबे के मैनेजर धर्मेन्द्र भारद्वाज को पीटा भी था। उसका कहना था कि मैनेजर ने ही इसकी जानकारी दी थी। मामले में नई मंडी पुलिस ने सनव्वर और पाँच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई था। पुलिस जब मामले की जाँच करने पहुँची तो पता चला कि ढाबे को बंद कर सभी आरोपित फरार हो गए हैं।
योग साधना आश्रम बघरा के स्वामी यशवीर महाराज और उनकी टीम काँवड़ यात्रा मार्ग पर जाँच के दौरान दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पंडित जी वैष्णो ढाबा पर पहुँचे थे। यहाँ जाँच में उन्हें पता चला कि ढाबे के संचालक का नाम सनव्वर है। जबकि बाहर बोर्ड पर हिंदू नाम लिखा हुआ था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ढाबे पर पहुँची तो ढाबा बंद था और आरोपित गायब थे। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र बघेल का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में ढाबा संचालक सनव्वर, उसकी बीवी और पाँच अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है।