बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित मोहम्मद कलीमुल्लाह उर्फ मुन्ना ने अपनी पत्नी मेहरून निशा को पहले पुराने घर से पीटते हुए नए घर लाया और फिर वहीं डंडे से लगातार हमला कर उसकी जान ले ली।

इस दौरान तीन छोटे बच्चे अपनी माँ को बचाने के लिए बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, लेकिन आरोपित पिता नहीं रुका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें महिला की गर्दन पर लगातार हमला करते उसका पति दिख रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से डंडा और अन्य नमूने जब्त किए हैं।
थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि महिला की मौत पिटाई से हुई है और आरोपित फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार, कलीमुल्लाह ने अपने बड़े भाई की जेल में मौत के बाद उसकी पत्नी मेहरून से शादी की थी।
मेहरून की माँ ने बताया कि दामाद लगातार बेटी को प्रताड़ित करता था। दो दिन पहले वह उसे मायके से बुलाकर लाया और फिर उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।