Saturday, July 12, 2025

मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के बीच बवाल, आधा दर्जन लोग घायल: पुलिस ने कहा- अफवाह पर न दें ध्यान, सुरक्षा व्यवस्था सख्त है

बिहार के मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र की खालिकनगर गौडीहार पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बवाल तब शुरू हुआ जब चौकी के लिए जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान हंगामा मचा और मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों का इलाज निजी हस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

SSP ने गौडीहार पंचायत के मुखिया संजय कुमार को भी घटनास्थल से पूछताछ के लिए थाने भेज दिया है। इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जाँच कर रही हैं। और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कह रही है।