Saturday, June 7, 2025

रिटायर्ड जनरल की हत्या मामले में 6 साल की बच्ची गिरफ्तार: म्यांमार ने पकड़े 16 लोग, मीडिया ने लिखा- ये सब आतंकवादी

म्यांमार में एक 6 वर्षीय बच्ची को वहाँ की सेना ने 68 वर्षीय सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल ‘चो हटन आंग’ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। बच्ची उन 16 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें सेना ने ‘आतंकवादी’ करार दिया है और उनपर हत्या का इल्जाम लगाकर उन्हें पकड़ा है।

म्यांमार के ग्लोबल न्यू लाइट अख़बार ने बताया, “इस मामले में कुल 16 अपराधियों, जिनमें 13 पुरुष और 3 महिलाओं – को गिरफ़्तार किया गया।” अखबार में 6 वर्षीय बच्ची की तस्वीर भी प्रकाशित की गई। उसके बारे में लिखा गया कि ये हत्यारे की बेटी है।

बता दें कि रिटायर्ड ब्रिगेडियर की हत्या मामले में जिम्मेदारी गोल्डन वैली वॉरियर्स नामक एक समूह ने ली और उसने साफ कहा है कि जुंटा ने जिम्हें गिरफ्तार किया है, वो 16 लोग उनसे संबंधित नहीं है।

गौरतलब है कि 68 साल के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल आंग राजदूत के रूप में कार्य कर चुके ते, 22 मई को म्यांमार में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।