उत्तर प्रदेश के बरेली में फरीदपुर पुलिस ने मंगलवार (24 जून 2025) को नबी हसन को गिरफ्तार किया। शाहजहांपुर के गुलशने मुस्तफा मदरसे में दीनी तालीम ले रहा नबी हसन नाबालिग छात्र के साथ कई महीनों से कुकर्म कर रहा था। नबी ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित बच्चे ने हिम्मत दिखाई और फरीदपुर थाने में शिकायत दर्ज की। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार को सूचना मिली कि नबी बीसलपुर रोड पर साठा पुलिया के पास भागने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया। उसके मोबाइल से 40 आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिनमें कुकर्म की क्लिपिंग भी शामिल हैं।
फर्जी ग्रुप बनाकर फैलाता था मजहबी उन्माद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने ‘हैदरी दल 25 बरेली’ नाम से फर्जी इंस्टाग्राम ग्रुप बनाया, जिसमें भड़काऊ और मजहबी उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डालता था। पूछताछ में नबी ने ग्रुप का एडमिन होना और गलत पोस्ट डालने की बात कबूल की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। साइबर सेल अब इसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की जाँच कर रही है।