मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘लव जिहाद’ का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कमला नगर थाने में एक हिंदू महिला ने नदीम खान नामक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि नदीम ने खुद को ‘अमित’ बताकर उसका यौन शोषण किया।
महिला ने बताया 12 साल पहले पति से तलाक के बाद वे अपने बेटे के साथ रह रही थी। 3 साल पहले महिला की मुलाकात बरखेड़ा पठानी का रहने वाले ‘अमित’ (नदीम खान) से हुई। हिंदू बनकर ढोंग करने वाला नदीम खान अकेलेपन का फायदा उठाकर यौन शोषण करता रहा और चुपके से अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना ली। नदीम ने तस्वीरों को वायरल करने और उसके साथ बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद नदीम ने ना केवल महिला के ऊपर धर्मांतरण का दबाव डाला, बल्कि रोज़े रखने, बुर्का पहनने और नमाज़ पढ़ने के लिए भी कहा।
26 मई, 2025 को संस्कृति बचाओ मंच की मदद से महिला ने कमला नगर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम खान की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित का मोबाइल फोन जब्त कर डिलीट किए गए डेटा की जाँच करेगी।