Monday, April 21, 2025

औरंगजेब का पुतला फूँकने के मामले में 8 VHP-बजरंग दल नेताओं ने किया सरेंडर, अदालत ने सबको दी जमानत: फहीम खान है नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड

नागपुर के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र हटाने की माँग उठने के बाद मुस्लिम भीड़ ने जो हिंसा की, उस मामले में पुलिस ने फहीम खान समेत 51 लोगों पर केस दर्ज किया था। आरोपितों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता का भी नाम था क्योंकि उन्होंने औरंगजेब का पुतला फूँका था।

केस होने के बाद आठों हिंदू कार्यकर्ताओं ने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में इनकी कोर्ट में पेशी हुई। इसके बाद इन सबको वहाँ से 3000 के मुचलके पर जमानत मिल गई। इनके नाम अमोल ठाकरे, लखन कुरील, मुकेश बारपात्रे, सुशील चौरसिया और ऋषभ अरखेल, शुभम अरखेल, रामचरण दुबे, कमल हरयानी हैं।

इनके वकील ने संजय बालपांडे ने बताया, “सभी कार्यकर्ताओं ने आत्मसमर्पण किया क्योंकि लोगों में यह धारणा थी कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है और पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में ढिलाई बरत रही है। स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए आरोपितों ने आत्मसमर्पण किया और उन्हें अदालत में पेश किया। उन्होंने अनुमति लेने के बाद विरोध प्रदर्शन किया लेकिन बाद में हिंसा भड़क गई।”