राजस्थान के टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे समरावता गाँव से पुलिस ने गुरुवार (14 नवम्बर, 2024) को पकड़ा है। नरेश मीणा के समर्थकों ने बुधवार रात को काफी उपद्रव किया था और पुलिस को भी निशाना बनाया था।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स गाँव पहुँचा था। नरेश मीणा के बारे में खुलासा हुआ है कि उस पर पहले से 23 मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर तोड़-फोड़, भड़काऊ भाषण , बलवा समेत चोरी और जुआ से सम्बन्धित मामले भी दर्ज हैं। इनमें से 5 में अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
नरेश मीणा को काफी ड्रामे के बाद गिरफ्तार किया गया है। नरेश मीणा ने बुधवार को दिन में SDM को एक पोलिंग सेंटर के बाहर थप्पड़ जड़ दिया था, इसके बाद ही सारा विवाद चालू हुआ।