‘रॉकस्टार’ फेम अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क के क्वींस में अपने पूर्व प्रेमी और उसकी दोस्त की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आलिया (43) पर आरोप है कि उन्होंने 2 नवंबर को सुबह एक दो-मंजिला गैराज में आग लगाई, जिसमें एडवर्ड जैकब्स (35) और एनेस्टेसिया एटियन (33) की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त आलिया ने जैकब्स से चिल्लाकर कहा, “आज तुम सब मरोगे।” आग लगने के बाद एटियन, जो नीचे आई थीं, जैकब्स को बचाने के लिए वापस गईं, लेकिन दोनों धुएँ और आग में झुलसकर दम तोड़ बैठे।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज़ के अनुसार, आलिया पर पहली और दूसरी डिग्री की हत्या के चार-चार मामले और आगजनी का आरोप लगाया गया है। दोषी पाए जाने पर उन्हें उम्रकैद हो सकती है। कोर्ट ने उन्हें हिरासत में रखा है, और अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। मामले की जाँच जारी है।
बता दें कि नरगिस फखरी पाकिस्तानी मूल की हैं। वो न्यूयॉर्क में ही पैदा हुई। उनकी माँ चेक गणराज्य की हैं। नरगिस के पाकिस्तानी पिता की मौत हो चुकी है। नरगिस ने कहा था कि वो किस नस्लीय-सामाजिक मूल की हैं, उन्हें खुद नहीं पता। नरगिस ने साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था।