Sunday, June 22, 2025

8 राज्य के 15 ठिकाने पर NIA ने मारा छापा, पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ मिले तमाम सबूत: PAK को खुफिया जानकारी देने वाले अब भी एक्टिव, कोई इंजीनियर तो कोई इन्फ्लुंसर

पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामलों के तहत राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने देश भर में तलाशी अभियान चलाया। NIA के अधिकारियों ने 8 प्रदेशों में 15 जगहों पर जासूसी के लिंक तलाशे और संदिग्ध सामग्री बरामद की। अधिकारियों का कहना है कि इन सबूतों से बड़े जासूसी रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार (31 मई 2025) देर रात तक जाँच एजेंसी के अधिकारियों ने दिल्ली, महाराष्ट्र मुंबई), हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान खुफिया संचालकों (PIO) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान कई इलेक्टॉनिक गैजट और संवेदनशील वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं। साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जाससूी रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए इन सबूतों की गहनता से जाँच की जा रही हैं।

बता दें कि NIA की यह जाँच पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए CRPF के जवान मोती राम जाट के बाद की गई है। जाट पर आरोप है कि वह साल 2023 से पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था।

हाल ही में ATS की ओर से महाराष्ट्र के ठाणे जिले से इंजीनियर रवि वर्मा को गिरफ्तार किया है। उस पर सोशल मीडिया के जरिए भारतीय सेना की खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप हैं। इससे पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर व यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई।