राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने पुणे में 2023 के आईईडी निर्माण मामले में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अब्दुल्ला फैयाज शेख, जिसे ‘डायपरवाला’ भी कहते हैं, और तल्हा खान को इंडोनेशिया के जकार्ता से पकड़ा गया। दोनों पिछले दो साल से वहाँ छिपे थे।
शेख और खान पुणे के कोंढवा में किराए के मकान में आईईडी बनाने और ट्रेनिंग कैंप चलाने में शामिल थे। उन्होंने एक नियंत्रित विस्फोट से बम का परीक्षण भी किया।
गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई लाया गया, जहाँ एनआईए ने हिरासत में लिया। जल्द ही दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे और दोनों पर तीन लाख रुपये का इनाम था।
एनआईए ने इस मॉड्यूल के आठ अन्य आतंकियों के खिलाफ यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। यह मॉड्यूल भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश रच रहा था।