Saturday, June 14, 2025

NIA ने जम्मू कश्मीर में 32 जगह मारे छापे, लश्कर आतंकी के घर भी पहुँचे: आतंक फंडिंग केस में कार्रवाई

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने जम्मू और कश्मीर के 32 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 2018 में मारे गए लश्कर के आतंकी के घर के साथ कई ठिकानों को टारगेट किया गया। कुलगाम, कुपवाड़ा, सोपोर और बारामूला के कई इलाकों में भी छापेमारी की गई है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और बारामूला में भी छापेमारी की जा रही है। NIA ने यह कार्यवाई आतंकी साजिश रचने के मामले में जाँच को लेकर की है। इन तलाशियों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना और शांति बहाल करना है।

इससे पहले भी NIA ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी के मामले में 8 राज्यों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर की गई थी।