Wednesday, June 11, 2025

प्रियंका गाँधी की सांसदी पर संकट: चुनावी हलफनामे में संपत्ति की पूरी जानकारी नहीं देने का आरोप, केरल हाई कोर्ट करेगा अगस्त में सुनवाई, नव्या हरिदास ने दायर की थी याचिका

केरल हाई कोर्ट ने कॉन्ग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा को समन भेजा है। यह समन बीजेपी नेता नव्या हरिदास की दायर की गई एक याचिका पर भेजा है। हरिदास ने नवंबर 2024 के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गाँधी की जीत को चुनौती देते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव लड़ते समय अपनी और अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की कई संपत्तियों और निवेशों की जानकारी छिपाई है।

नव्या हरिदास का कहना है कि यह नियमों का उल्लंघन है और इससे मतदाताओं को गुमराह किया गया। हरिदास ने कोर्ट से प्रियंका गांधी की जीत को रद्द करने की माँग की है।

अब इस मामले की सुनवाई अगस्त 2025 में होगी। प्रियंका गाँधी ने वायनाड उपचुनाव में 5 लाख से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की थी, लेकिन अब उनकी जीत पर सवाल उठ गया है।