छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक घर में घुसकर बेटे के सामने ही आँगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी पदम को धारदार हथियार से काटकर मार डाला। नक्सलियों ने उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी फेंका, जिसमें नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमिटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
लक्ष्मी पदम तिम्मापुर गाँव की रहने वाली थी। शुक्रवार (6 सितंबर 2024) की देर रात सादे कपड़ों में कुछ नक्सली उसके घर आए। आते ही उन्होंने महिला की पिटाई शुरू कर दी। महिला का बेटा भी घर में ही था। नक्सलियों ने उसकी भी पिटाई की। इसके बाद बेटे के सामने ही महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बता दें कि पिछले तीन दिन में नक्सलियों ने ये तीसरी हत्या की है।