रात भर दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। गिरफ्तार कुंदन खेरवाल पर 10 लाख का इनाम था, हालाँकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से दो एक्स 95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महुआडीह के दौना और करमखाड़ के बीच मौजूद जंगलों को घेरा था।
पलामू के डीआईजी वाई एस रमेश ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ” सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी मनीष यादव मारा गया। एक अन्य माओवादी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया।”
मारा गया नक्सली मनीष यादव बिहार के गया का रहने वाला है। पिछले एक दशक से वह बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में डेरा जमाए बैठा था।