Tuesday, June 17, 2025

बन्दूक दिखा नक्सलियों ने रोका ट्रक, लूट ले गए 1500 KG विस्फोटक: ओडिशा के राउरकेला की घटना, पुलिस कर रही तलाश

ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटक से भरा ट्रक लूट लिया। ट्रक में लगभग डेढ़ टन का गोला-बारूद था। घटना के बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट मोड पर है।

घटना मंगलवार (27 मई 2025) की है। एक ट्रक केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था। इस बीच 23 नक्सलियों ने ड्राइवर के कनपट्टी पर बंदूक तान दी। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए। फिर देर रात ट्रक ड्राइवर को छोड़ दिया। ड्राइवर ने महपूदा थाने पहुँचकर मामले की जानकारी दी।

पुलिस ट्रक की तलाश में छानबीन कर रही है। सारंडा के जंगल और ओडिशा की सीमा के थाना क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इन विस्फोटक का इस्तेमाल नक्सली सुरक्षा बल के विरुद्ध कर सकते हैं।