Friday, March 7, 2025

‘बागेश्वर बाबा’ का वीडियो हटाओ, इससे अंधविश्वास बढ़ रहा: न्यूज 18 को NBDSA का आदेश, शिकायत करने वाला लव जिहाद की खबरों के भी खिलाफ

न्यूज चैनलों के असोसिएशन NBDSA ने न्यूज18 हिंदी को आदेश दिया है कि वह पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ‘बाबा बागेश्वर’ का एक वीडियो अपने चैनल से हटा दें। NBDSA का कहना है कि इससे अंधविश्वास बढ़ता है और धार्मिक तनाव भी पनपता है।

NBDSA ने यह आदेश 9 जुलाई, 2023 को प्रसारित किए गए इंटरव्यू के बारे में दिया है। NBDSA ने यह कार्रवाई इंदरजीत घोरपड़े नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर की है। घोरपड़े इससे पहले भी NEWS18 के खिलाफ ‘गरबा में लब जिहाद’ जैसी खबरों के प्रसारण पर शिकायतें दाखिल कर चुका है।

NBDSA ने न्यूज18 को बाबा बागेश्वर और उनकी तरह के लोगों को चैनल पर स्थान ना देने की चेतावनी दी है। NBDSA ने कहा है कि न्यूज18 बाबा बागेश्वर का यह इंटरव्यू अपने यूट्यूब चैनल समेत बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाए और साथ ही इसके हाइपरलिंक भी खत्म करे।