Thursday, April 24, 2025

एम्स्टर्डम में इस्लामी कट्टरपंथियों का यहूदियों पर हमला, 57 गिरफ्तार: फ़ुटबाल मैच के बाद बनाया निशाना

नीदरलैंड के एम्सटर्डम में इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ ने एक फुटबॉल मैच के बाद यहूदियों पर हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली फुटबॉल क्लब मैकाबी तेल अवीव के प्रशंसकों पर मुस्लिम भीड़ ने हिंसक हमले किए और ‘फ्री फिलिस्तीन’ तथा बाकी यहूदी विरोधी नारे लगाए। इस मामले में अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस हमले में कई इज़रायली नागरिक भी घायल हुए हैं, कई के साथ मुस्लिम भीड़ ने लूटपाट भी की है। इजरायली नागरिकों से उनके पासपोर्ट भी छीन लिए गए। अभी एम्स्टर्डम प्रशासन ने घायलों या हमले की घटनाओं की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक आँकड़ा जारी नहीं किया है।

कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि इजरायल ने इस्लामी भीड़ के हमले के बाद अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए नीदरलैंड को विशेष विमान भेजे हैं।