Thursday, July 10, 2025

नीरज चोपड़ा को पिछली बार जिस खिलाड़ी की वजह से नहीं मिला था गोल्ड, पेरिस लीग में उसे ही हराकर आए फर्स्ट: जानें इस बार कितने मीटर की फेंकी थ्रो

भारत के गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। शुक्रवार (20 जून 2025) को पेरिस डायमंड लीग में नीरज ने पहला खिताब अपने नाम किया है।

इससे पहले पेरिस डायमंड लीग में वे लगातार दो बार दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं इस बार नीरज चोपड़ा ने पहला शानदार थ्रो करते हुए ही 88.16 मीटर दूर भाला फेंक कर जूलियन वेबर और दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को भी पीछे छोड़ दिया। 

नीरज ने अपनी दूसरी कोशिश में 85.10 मीटर तक भाला फेंका। इसके बाद के तीन थ्रो फाउल होने के बाद आखिरी प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर की दूरी तय करते हुए शानदार जीत दर्ज की और पहला स्थान हासिल किया। 

लीग में जहाँ जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं ब्राजील के लुइज मौरिसियो दा सिल्वा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।