Sunday, July 13, 2025

नीरव मोदी का भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार,CBI-ED ने की थी प्रत्यर्पण की गुजारिश: ₹22 करोड़ 25 लाख की धोखाधड़ी का है आरोप

PNB घोटाले के मुख्य आरोपितों में से एक भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहल मोदी को अमेरिका में शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को गिरफ्तार किया गया है। नेहल पर न्यूयॉर्क में 2.6 मिलियन डॉलर (22 करोड़ 25 लाख रुपए) से भी अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद अमेरिका के न्याय विभाग ने ये कार्रवाई की है।

नेहल पर आरोप है कि दिसंबर 2020 में दुनिया की सबसे बड़ी हीरा कंपनियों में से एक कंपनी से मैनहेटन में धोखाधड़ी कर हीरे लिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहल को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। नीरव के साथ नेहल भी PNB घोटाने के आरोपितों में से एक है। उस पर आरोप है कि उसने नीरव की अवैध कमाई को छिपाकर शेल कंपनियों को जरिए पैसों का गबन किया।

नीरव मोदी खुद भी वर्तमान में ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में है। नेहल के मामले में अब 17 जुलाई 2025 को स्टेटस कॉन्फ्रेंस के जरिए अगली सुनवाई की जाएगी।