नेपाल में लोगों को ईसाई में धर्मांतरण करा रहे 17 अमेरिकी और एक भारतीय नागरिक को स्थानीय अधिकारियों ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। ये सभी लोग टूरिस्ट वीसा पर नेपाल आए थे और सामाजिक कार्यकर्ता बनकर स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म में धर्मांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।
Small Country, Huge Balls!
— Treeni (@TheTreeni) February 8, 2025
BREAKING: Nepal Police have arrested 16 Americans and 1 Indian national for attempting to convert local Hindus in the garb of volunteer work.
On January 5, the Americans arrived in Dharan to allegedly build a community center but were caught… pic.twitter.com/MMMi0SocZa
जाँच अधिकारियों के अनुसार, अमेरिकी नागरिक 15 दिन के वीजा पर नेपाल आए थे। आव्रजन विभाग के अनुसार, अपराध की गंभीरता निर्धारित करने और आगे की कार्रवाई के लिए जाँच चल रही है। आव्रजन अधिनियम 1992 के तहत, उन्हें नेपाल से निर्वासित किया जा सकता है और एक निश्चित अवधि के लिए नेपाल में घुसने से रोका जा सकता है।