नीदरलैंड के एम्सटर्डम में रहने वाले 37 साल के हेनरिक की सोशल मीडिया पर बंगाल के नादिया की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से दोस्ती हो गई। इसके बाद हेनरिक ने उससे मिलने के लिए बंगाल तक चला आया। हालाँकि गाँव के लोगों को उस पर शक हुआ तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, लड़की ने हेनरिक से काफी समय तक ऑनलाइन चैट की थी। इसके बाद हेनरिक उससे मिलने आया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हेनरिक का वीजा और पासपोर्ट वैध है। उसने पूछताछ में उसने छात्रा का सोशल मीडिया प्रोफाइल दिखाया और यहाँ आने का कारण भी बताया।
लड़की के पिता ने हेनरिक को अपनी बेटी से मिलने की इजाजत नहीं दी। पुलिस का कहना है कि लड़की नाबालिग है, इसलिए हम हेनरिक की कोई सहायता नहीं कर सकते। लेकिन वह वैध तरीके से भारत आए थे, इसलिए सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें सम्मान के साथ भेज दिया गया।
हेनरिक ने इंडिया टुडे से कहा “मैं किसी का ध्यान अपनी ओर करने या मशहूर होने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैं सिर्फ अपने दोस्त से मिलना चाहता था। मैं कल भारत छोड़ दूँगा और भविष्य में यहाँ कभी नहीं आऊँगा।