Tuesday, March 25, 2025

8 दिन पहले हुई थी 4 बच्चों की माँ की शादी, चुम्मा देने से मना किया तो सहकर्मी ने घोंट दिया गला: शव फेंका

ब्राजील में चुम्मा देने से इनकार करने और थप्पड़ मारने पर 38 वर्षीय एक महिला की उसके सहकर्मी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से सिर्फ 8 दिन पहले ही चार बच्चों की इस माँ की शादी हुई थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरोपित ने डायपर टेप से महिला का हाथ बाँध दिया और मरने के बाद उसके शरीर को एक खाली जगह पर फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपित मार्सेलो जूनियर बास्टोस सैंटोस को गिरफ्तार कर लिया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की थी। मृतका सिंटिया रिबेरो बारबोसा बुजुर्ग लोगों की देखभाल का काम करती थी। यह काम आरोपित भी करता था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया था।