Sunday, March 23, 2025

पश्चिम बंगाल में पति के सामने महिला का गैंगरेप, 8 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के नादिया में एक नवविवाहिता के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप किया। महिला के साथ गैंगरेप की यह घटना उसके पति के सामने हुई। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। महिला के साथ यह घटना एक रेलवे स्टेशन के पास हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला बुधवार (30 अक्टूबर, 2024) को अपने पति के साथ कंचरपाड़ा रेलवे स्टेशन से पैदल अपने पति के साथ कल्याणी इलाके की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जब वह रेलवे ब्रिज के पास पहुँची तो इन लफंगों ने उसे और उसके पति को घेर लिया।

लफंगों ने पति के साथ मारपीट की और महिला को ब्रिज के नीचे खींच ले गए जहाँ उसके साथ गैंगरेप हुआ। महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन करके आठ लोगों को पकड़ा है।