उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक नवविवाहिता ने अपने शौहर की मर्जी के खिलाफ इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके में हुई। मृतका की पहचान 20 वर्षीय जुलैखा के रूप में हुई है, जो सात महीने पहले ही शफीक से निकाह करके अपने शौहर के साथ खुशहाल जीवन बिता रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जुलैखा को इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक था, जो उसके और शफीक के बीच रोजाना विवाद का कारण बन चुका था। घटना से एक दिन पहले शफीक ने अपनी बीवी को रील बनाने से मना किया था, क्योंकि वह खाना बनाने की बजाय रील बना रही थी। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और रात में वे सोने चले गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब शफीक देर रात घर वापस आया तो उसने देखा कि जुलैखा घर से गायब है। बाद में उसका शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।