केंद्र सरकार ने NH-37 के 13 किलोमीटर हिस्से को चार लेन बनाने के लिए 1186.20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ये सड़क सिलचर से जिरीबाम तक जाएगी, जिससे असम, मणिपुर और मेघालय के बीच रास्ते आसान होंगे। इस प्रोजेक्ट से हिंसा प्रभावित रहे जिरीबाम के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
गडकरी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए मौके भी लाएगा।
📢 Assam & Manipur 🛣
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 28, 2025
▪We have approved ₹1186.20 crore for the four-laning of a 13 km stretch of NH-37 from Silchar (near Budha Nagar) in Assam to Jiribam in Manipur.
▪This corridor will significantly enhance connectivity between Meghalaya, Assam, and Manipur by linking…
यह सड़क जिरीबाम से सिलचर-राताचेरा-कलेन-जोवाई-शिलॉन्ग से होकर इम्फाल तक निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेगी। प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट न केवल मौजूदा सड़क से जुड़ी बस्तियों की पहुँच में सुधार करेगा, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
इसके अलावा, इस आधारभूत ढाँचे के विकास से नए आर्थिक और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। बाजारों और उत्पादन केंद्रों तक सुगम पहुँच से स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियाँ तेज होंगी। इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र का समग्र विकास होगा और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।