छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक हिंदू परिवार को ईसाई धर्म में आने के लिए पूरी गैंग उनके घर पर पहुँच गई। वहाँ प्रार्थना और भजन कीर्तन शुरू कर दिया। घर के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर इसकी शिकायत की तो 9 लोग पकड़े गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हिंदू धर्म मानने वाले राजेश पटेल के घर पर गुरुवार (29 मई) को कुछ लोग पहुँचे। वहाँ उन्होंने प्रार्थना और भजन कीर्तन शुरू कर दिया। उन्होंने परिवार के लोगों से कहा कि वह धर्म परिवर्तन कर लें इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
घर आए लोगों ने परिवार से ये भी कहा कि आपके धर्म के देवता कुछ नहीं कर पाते। इसे सुनकर राजेश ने पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद शुक्रवार (30 मई 2025) को एक बार फिर वो लोग घर पर आए तो मौके पर मौजूद पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली पाँच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
दुर्ग पुलिस के अनुसार, आरोपितों की पहचान पादरी ममता कुमारी दीक्षित, सपन दीप, शुभम, राजेश पटेल, मधु तांडी, नीता बघेल, देवंती, बिनी तांडी और रिबेरो विलियम्स के रूप में हुई है। आगे की जाँच की जा रही है।