उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम के जुलूस पर कोई रोक न होने की बात कही, लेकिन ताजियों का साइज छोटा करने की सलाह दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “ताजिया का साइज छोटा करो, वरना हाईटेंशन लाइन से टकराकर जान जा सकती है।”
सीएम योगी ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और बताया कि बड़े ताजिए से हादसे का खतरा रहता है। उन्होंने काँवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ भी डीजे का साइज छोटा करने को कहा जाता है और नियम तोड़ने वालों पर सख्ती होती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ किया, “क्या हमने कभी परंपरागत मुस्लिम जुलूस रोका? नहीं। बस ताजिए को छोटा रखो, ताकि कोई हादसा न हो।”
सड़क चलने के लिए होती है…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 1, 2025
'उन्हें' हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए… pic.twitter.com/iTP8Jk5BFR
इस दौरान उन्होंने सड़क पर नमाज अदा करने की रोक को सही ठहराया और बोले, “सड़कें चलने के लिए हैं, धार्मिक आयोजनों के लिए नहीं।” उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण दिया, जहाँ 66 करोड़ लोग आए, पर कोई अराजकता नहीं हुई। सीएम ने कहा कि त्योहारों में अनुशासन जरूरी है, वरना सुविधा नहीं मिलेगी।