मध्य प्रदेश के एक गाँव हाराई में 40 साल से किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है। गाँव वालों का मानना है कि वहाँ की अंगरा देवी को बंदूक से सलामी नहीं दी जा पा रही है इसलिए ऐसा हो रहा है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर भुईमाड़ में हाराई गाँव है। इस गाँव में खैरवार समाज के लोग रहते हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, गाँव वालों का कहना है कि खैरवार समाज के पूर्वज छत्तीसगढ़ से देवी को चुराकर लाए थे और गाँव के एक पुराने पीपल के पेड़ में उनकी स्थापना की गई थी, कई वर्षों तक देवी की पूजा कर उन्हें बंदूक की सलामी दी जाती थी, जिससे वह खुश होती हैं।
बाद में सरकार ने ग्रामीणों से बंदूकें ले ली। तब से देवी नाराज हो गईं और गाँव में नए बच्चे का जन्म होना बंद हो गया।
वर्तमान जिलाध्यक्ष स्वरोचिष सोमवंशी का कहना है, “बंदूक और बच्चों का कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है, लेकिन ग्रामीणों की आस्था को देखते हुए शासन स्तर से जो संभव होगा, किया जाएगा”