Tuesday, March 18, 2025

9वीं के छात्र का स्कूल जाने का नहीं था मन, नोएडा के 4 स्कूलों को भेज दी बम ब्लास्ट की धमकी: लिखा- कुछ मिनट में सब खत्म कर दूँगा

नोएडा में 4 स्कूलों को बम धमाके की धमकी वाले मेल भेजने के मामले में खुलासा हुआ है कि ये हरकत एक 9वीं के छात्र की थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्कूल जाने का मन नहीं था इसलिए उसने 4 फरवरी को स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे

मेल में उसने लिखा था– “बम से पूरे स्कूल को उड़ा दूँगा। कुछ मिनट में सब खत्म कर दूँगा।” उसका मेल देखने के बाद स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत स्कूलों को बम करके वहाँ बम स्कवायड और पुलिस फोर्स बुलाई गई। जब जाँच के लिए मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया, तब पता चला कि ये हरकत तो छात्र की थी।

बता दें कि धमकियाँ सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल, सेक्टर-128 स्थित हेरिटेज स्कूल और सेक्टर-126 स्थित मयूर स्कूल को दी गई थी।