उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी को पाकिस्तान का जासूस बताया है। उन्होंने कहा कि पत्नी चीन और पाकिस्तान जा चुकी है। मामले में बिजनेसमैन ने दिल्ली और नोएडा पुलिस से शिकायत की। इसके अलावा केंद्र सरकार को पत्र भेजकर जाँच की माँग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेक्टर 105 निवासी बिजनेसमैन लोकेश राठी ने बताया कि दिसंबर 2019 में मथुरा की एक महिला से उनकी शादी हुई थी। शादी के तीन महीने बाद 12 मार्च 2020 को वह लापता हो गई। तभी से लोकेश अपनी पत्नी की तलाश कर रहे हैं। लोकेश ने कहा कि पत्नी के पासपोर्ट की जाँच होनी चाहिए।
लोकेश का कहना है कि शादी से पहले 2004 में उनकी पत्नी एमबीबीएस की पढ़ाई करने चीन गई थी। चीन में साल 2008 में पाकिस्तान के एक युवक अतीक से शादी कर ली। इस शादी से एक बेटा है, जो फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है। वह भी चीन से कई बार पाकिस्तान गई। 2011 में भारत आने के बाद मई 2012 में पाकिस्तान गई और तीन महीने 17 दिन बाद लौटी।
बिजनेसैन ने बताया कि उन्हें और परिवारवालों को अनजाने नंबर से जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं।