बांग्लादेश की यूनुस सरकार लगातार शेख हसीना और उनके करीबियों का दमन कर रही है। ताजे मामले में मशहूर अभिनेत्री नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत फारिया को रविवार (18 मई 2025) उन्हें ढाका के हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। वो उस समय थाईलैंड जाने वाली थीं।
बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने बताया कि नुसरत को वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, फिर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच को सौंपा गया। पुलिस का कहना है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से जुड़े एक मर्डर केस में उनके खिलाफ वारंट था।
बता दें कि नुसरत ने 2023 में रिलीज हुई बांग्लादेश के जनक और प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीब उर रहमान की बायोपिक ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभाया था। ऐसे में यूनुस सरकार पर हसीना के करीबियों के दमन के आरोप और भी गंभीर हो जाते हैं।