प्रोफ़ेसर ने आरोप लगाया है कि दिलजीत दोसाँझ अपने कॉन्सर्ट में ‘पाँच तारा’, ‘पटियाला पेग’ और केस’ जैसे गानों में शराब को बढ़ावा देते हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि लगातार उन्हें चेतावनी के बाद भी वह नहीं मान रहे और गाने गा रहे हैं। इन गानों में वह थोड़ा बहुत बदलाव कर रहे हैं।
इस शिकायत के बाद महिला विभाग ने लुधियाना कॉन्सर्ट में कुछ गाने रोकने को लेकर नोटिस दिया था। गौरतलब है कि इससे पहले तेलंगाना में भी दिलजीत दोसाँझ को ऐसा ही नोटिस मिला था।