Friday, April 25, 2025

1 ही दिन में 95 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट

अब देश भर में 95 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसमें एयर इंडिया के 20, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20 और अकासा के 25 विमान शामिल हैं। इसके अलावा स्पाइसजेट की 5 और अलायंस एयर के 5 विमानों को भी धमकी मिली है। इन धमकियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियों के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजी धमकियाँ एक ही दिन में 95 विमानों को उड़ाने की हैं, जो बेहद गंभीर हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये धमकी भरे संदेश एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्राप्त हुए थे, जिन्हें अधिकारियों ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने एक्स से धमकी देने वाले अकाउंट की जानकारी माँगी थी।

एक हफ्ते से भी कम समय में 250 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिल चुकी है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और अन्य टीमें इन धमकियों की जाँच कर रही हैं और सोशल मीडिया पर नजर रख रही हैं। सरकार भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइनों की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाने की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने का प्रावधान हो सकता है।