असम में मुस्लिम विधायक अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम आतंकी हमले को भारत सरकार की साजिश बताया था। अमीनुल इस्लाम को हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने NSA के तहत गिरफ्तार कर लिया है। अमीनुल इस्लाम AIUDF का विधायक है जो बदरुद्दीन की पार्टी है।
उसे 14 मई, 2025 को इसी मामले में भड़काऊ बयान देने पर जमानत मिली थी। लेकिन इसी दिन उस पर सरकार ने कार्रवाई की और NSA लगाकर गिरफ्तार कर लिया। नौगाँव पुलिस से स्पष्ट किया है कि NSA कार्रवाई अमीनुल इस्लाम के भाषण पर ही हुई है।
अमीनुल इस्लाम ने 24 अप्रैल, 2025 को दिए गए भाषण में कहा था कि पहलगाम और पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। अमीनुल ने दावा किया था कि दोनों हमले सरकार की ही साजिश हैं और इससे वह मजहबी तनाव भड़काना चाहती है।
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 24 अप्रैल से 14 मई के बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को लेकर 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह अमीनुल की दूसरी गिरफ्तारी है, 2020 में भी उन्हें भड़काऊ बयान के लिए देशद्रोह के तहत गिरफ्तार किया गया था।