Tuesday, February 25, 2025

प्रयागराज महाकुंभ में नूपुर शर्मा ने किया ‘हर हर महादेव’ का उद्धोष, संगम में पवित्र स्नान कर बोलीं- हर हर गंगे

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार (25 फरवरी 2025) को बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने परिवार के साथ गंगा स्नान किया। इस दौरान उनके आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात रहे और भीड़ को काबू में रखा।

संगम स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में नूपुर शर्मा ने कहा, “हर-हर महादेव, हर-हर गंगे।” इस दौरान उनके कुछ प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

बता दें कि 2022 में पैगंबर मोहम्मद से जुड़े विवाद के बाद से वो दिल्ली पुलिस की भारी सुरक्षा में रहती हैं। इसके बावजूद वो महाकुंभ में पहुँची।