Sunday, April 6, 2025

हैदर ने चाकू से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बीवी का गर्दन रेता, हथौड़ा मार-मार कर कूच दिया सिर और चेहरा: नोएडा की घटना, पुलिस से कहा- बेरोजगारी पर मारती थी ताने

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार (4 मार्च 2025) की दोपहर शौहर नुरुल्लाह हैदर ने अपनी बीवी आसमा खान की बेरहमी से जान ले ली। नुरुल्लाह हैदर ने पहले किचन से चाकू लाकर सोती हुई आसमा की गर्दन रेत दी, फिर हथौड़ी से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। आसमा की मौके पर ही मौत हो गई।

पहले खबर थी कि नुरुल्लाह हैदर को अवैध संबंधों का शक था, पर उसने कबूल किया कि वो बेरोजगार था और आसमा रोज ताने मारती थी। रोज़ का झगड़ा उसे बर्दाश्त नहीं हुआ।

ये वारदात नोएडा के सेक्टर-15 में हुई। उस वक्त घर में बच्चे और नुरुल्लाह के अम्मी-अब्बू भी थे। दोनों बात करने कमरे में गए थे, तभी नुरुल्लाह हैदर ने ये खौफनाक कदम उठाया। हत्या के बाद वो खुद थाने पहुँचा और सरेंडर कर दिया। आसमा सेक्टर-62 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और नुरुल्लाह हैदर को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ कर रही है।