ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। रविवार (29 जून 2025) सुबह 4.30 बजे श्री गुंडिचा मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की भगदड़ से अफरा तफरी मच गई। भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
#WATCH | Odisha: A stampede has been reported during the Rath Yatra in Puri. Further details are awaited.
— ANI (@ANI) June 29, 2025
(Visuals from outside the post-mortem centre in Puri) pic.twitter.com/4mOTnE6QTe
रिपोर्ट्स के अनुसार, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहाँ हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान बोलागढ़ निवासी साहू, बालीपटना निवासी प्रेमकांत मोहंती और प्रवाती दास के रूप में हुई है। शवों को मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।
जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस स्वैन ने बताया कि हादसे के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के दर्शन करने पहुँचे श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके चलते हादसा हुआ है। यहाँ अचानक भगदड़ मची और लोग गिरने लगे और कुचले गए। डीएम ने बताया कि जहाँ हादसा हुआ वहाँ पर्याप्त पुलिस बल तैनात नहीं थे।