Wednesday, July 9, 2025

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भगदड़ के बाद माझी सरकार का एक्शन, पुरी के DM और SP को किया ट्रांसफर: 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, ₹25 लाख मुआवजे का ऐलान

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में हुई भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद ओडिशा सरकार ने रथयात्रा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्ऱवाई की है। जहाँ पुरी के डीएम सिद्धार्थ शंकर स्वैन और एसपी विनीत अग्रवाल का तबादला कर दिया गया।

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आदेश के बाद पुरी के डीसीपी बिष्णु चरण पति और पुलिस कमांडेंट अजय पाढ़ी को भी निलंबित कर दिया गया है। सीएम माझी ने हादसे को लेकर श्रद्धालुओं से माफी भी माँगी है। साथ ही हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

पुरी में चंचल राणा को नए कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, एसपी का कार्यभार पिनाक मिश्रा को सौंपा गया है। इसके साथ सीएम माझी ने रथयात्रा में हुए हादसे को विकास आयुक्त की देखरेख में प्रशासनिक जाँच के भी आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि रविवार (29 जून 2025) को पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए। बताया गया था कि घटनास्थल पर सुरक्षाबलों की तैनाती में कमी बरती गई थी।