Tuesday, March 25, 2025

निषेधाज्ञा के बावजूद टीन शेड की मस्जिद बनाकर पढ़ रहे थे नमाज, ड्रोन वीडियो भी किया था वायरल: बरेली पुलिस ने ग्राम प्रधान आरिफ सहित 4 को दबोचा, अन्य की तलाश

बरेली में बिना अनुमति के अस्थाई मस्जिद बनाकर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 7 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। SHO संजय तोमर ने कहा कि जाम सावंत शुमाली गाँव में एक जमीन पर टिन का शेड डालकर 20 से अधिक लोग बिना अनुमति के नमाज पढ़ रहे थे। इसकी सूचना हिंदू संगठन ने की थी।

पुलिस ने ग्राम प्रधान आरिफ के अलावा अकील अहमद, मोहम्मद शाहिद और छोटे अहमद को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुजम्मिल, कादिर अहमद और मोहम्मद आरिफ की तलाश की जा रही है। SHO ने कहा कि घटना का ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था। पुलिस ने बताया कि त्योहारों और गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए जिले में निषेधाज्ञा लागू थी। इसको देखते हुए कार्रवाई की गई।