मिडिल ईस्ट में ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ता तनाव अब सोशल मीडिया वॉर तक पहुँच गया है। हाल ही में, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इज़रायल समर्थकों, जिन्हें वे ‘ज़ियोनवादी’ कहते हैं, के लिए ‘जिंदगी होगी बद्तर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक सीधी चेतावनी जारी की।

खामेनेई के इस बयान से सोशल मीडिया पर जैसे आग लगा दी है। हंगामा सिर्फ यहीं नहीं रुका, डच के सांसद गर्ट वाइल्डर्स ने उनके ट्वीट का तुरंत और बेहद करारा जवाब दिया। वाइल्डर्स ने सीधे खामेनेई को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, “अपने बंकर में जा, अपनी 72 हूरों का इंतज़ार करो और चुप रहो।”
Go to your bunker, wait for your 72 virgins and shut up. https://t.co/ECUDmPEIVu
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) June 14, 2025
इन दोनों नेताओं के बयानों ने सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है, जिससे यह जुबानी जंग अब केवल युद्ध के राजनीतिक पहलू तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें तीखी बयानबाजी और व्यक्तिगत हमले भी शामिल हो गए हैं।