Wednesday, April 30, 2025

‘हिंदू खुले में शौच करते हैं, मदीना सबसे साफ’ : अमेरिकी स्ट्रीमर ‘स्नीको’ ने Video में फैलाया प्रोपगेंडा, नेटीजन्स भड़के

अमेरिका के विवादित स्ट्रीमर निकोलस केन डी बालिंथज़ी को हिन्दुओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर घेरा गया है। वह सोशल मीडिया पर ‘स्नीको’ नाम से प्रसिद्ध है। हाल ही में लाइव स्ट्रीम के दौरान उसने कहा था कि हिंदू सफाई का ध्यान नहीं रखते, वे लोग खुले में शौच करते हैं।

स्नीको ने X पर लाइवस्ट्रीम की क्लिप भी शेयर की है। वीडियो में कहा, “अब तक मैं जितनी भी जगह गया हूँ, सऊदी अरब में सबसे अच्छी खुशबू आती है। मदीना ऐसे लोगों का शहर है जो सफाई को बहुत अहमियत देते हैं। यहाँ दिन में लोग पाँच बार नहाते हैं। हिन्दुओं की तरह सड़क पर शौच नहीं करते। साफ-सुथरे रहते हैं।”

सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होते ही नेटिजन्स ने स्नीको की जमकर आलोचना की। वीडियो में कमेंट करते हुए लोगों का गुस्सा नजर आया। एक यूजर ने लिखा, “क्या हम वाकई स्नीको की बातों की परवाह करते हैं? यह आदमी हर किसी के प्रति नस्लभेदी है और पूरी तरह से महिला विरोधी है।”  

26 वर्षीय स्नीको पहले यूट्यूब पर वीडियो बनाया करता था। वह लगातार ऐसी ही टिप्पणियाँ करता रहता है। 2022 में फर्जी जानकारी फैलाने के चलते उसे यूट्यूब और बाक़ी सोशल मीडिया एप से बैन कर दिया गया था।