तुर्किए की OnlyFans मॉडल अज़रा नूर एवी (असली नाम: एजरा वंदन) को 100 पुरुषों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने का रिकॉर्ड बनाने की घोषणा के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। 23 वर्षीय मॉडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह घोषणा की थी, जहाँ उनके 2.31 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने लिखा, “मेरा लक्ष्य पहले तुर्किए का और फिर विश्व रिकॉर्ड तोड़ना है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉडल के इस बयान को इस्तांबुल के सार्वजनिक सुरक्षा शाखा निदेशालय की नैतिकता शाखा ने ‘अश्लील’ और ‘राष्ट्रीय नैतिकता को नुकसान पहुँचाने वाला’ बताया। इसके बाद अधिकारियों ने एजरा को एक कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके 25 वर्षीय शौहर पे़द्राम बेहदार वंदन को भी हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। एजरा की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह काले कपड़े और सिर पर पट्टी बाँधे पुलिस के साथ दिखीं।
OnlyFans को तुर्किए में 2023 में प्रतिबंधित कर दिया गया था। एजरा का यह कदम उन विवादास्पद रिकॉर्ड्स की श्रेणी में आता है, जिनमें पहले मॉडल्स बॉनी ब्लू और लिली फिलिप्स ने सुर्खियाँ बटोरी थीं। बॉनी ब्लू ने 24 घंटे से भी कम समय में 1057 पुरुषों के साथ हमबिस्तरी का रिकॉर्ड बनााय था।