इजरायल ने ईरान के खिलाफ एक और सनसनीखेज हमला किया है। ‘ऑपरेशन नार्निया’ में इजरायल ने ईरान के 10 शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया। यह हमला ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के बाद हुआ, जिसमें ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक गार्ड्स कॉर्प (IRGC) के वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन वैज्ञानिकों को एक विशेष हथियार से मारा गया, जिसका खुलासा नहीं हुआ। नौ वैज्ञानिकों को एक साथ और एक को अलग से उनके घरों में सोते समय निशाना बनाया गया।

ये वैज्ञानिक ईरान के परमाणु कार्यक्रम के जनक मोहसेन फखरीजादेह के छात्र थे, जिनकी 2020 में हत्या हुई थी। इजरायल के खुफिया निदेशालय ने इस मिशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका दिया है।