Saturday, May 17, 2025

ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस ने सीमा-पार मचाई तबाही, तो ‘आकाश तीर’ ने भारतीय आसमान को रखा सुरक्षित: मार गिराए 600+ पाकिस्तानी ड्रोन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए जवाबी ड्रोन हमलों को भारत ने नाकाम किया। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अब तक 600 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को रोककर नष्ट कर दिया है।

ये ड्रोन हमले भारत द्वारा बुधवार (7 मई 2025) को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर की गई कार्रवाई के बाद शुरू हुए थे, जो पहलगाम हमले के जवाब में थे।

पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर, अमृतसर, श्रीनगर और बारामुल्ला जैसे शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन भेजे गए, लेकिन भारतीय सेना की तैयार वायु रक्षा प्रणाली ने हर खतरे को विफल किया। एक तरफ ब्रह्मोस, स्कल्प और कामिकेज ड्रोन से पाकिस्तान को निशाना बनाया जा रहा था, तो दूसरी तरफ आकाशतीर भारत के आसमान की सुरक्षा में डटा था।

इसके लिए LOC से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक 1000 से अधिक एंटी-एयरक्राफ्ट गन और 750 छोटी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात की गईं थी। इस दौरान ‘आकाश तीर’ प्रणाली और IACCS के समन्वय ने अहम भूमिका निभाई। एल-70, ज़ू-23 और शिल्का गन जैसे अपग्रेडेड हथियारों ने रात-दिन चौकसी की।